- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ये फोन को खरीदने पर मिल रहा है 100...
ये फोन को खरीदने पर मिल रहा है 100 जीबी 4G डाटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल यंगस्टर्स के दिल पर दो ही चीजें राज कर रही है, जिसमें पहली चीज स्मार्टफोन और दूसरी चीज है इंटरनेट डाटा। इन दोनों के बिना यंगस्टर्स जी ही नहीं सकते हैं। शायद ये बात स्मार्टफोन कंपनियां और टेलीकॉम कंपनियां भी समझ गई हैं। चीनी कंपनी श्याओमी अपने नए स्मार्टफोन Mi Max-2 के साथ फ्री इंटरनेट दे रही है। इस नए फैबलेट को खरीदने पर जियो की सिम भी मिल रही है, जिसमें 3 महीने के लिए 100 जीबी 4G डाटा फ्री दिया जा रहा है। इस फोन को मंगलवार को लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन और हेवी बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में फास्ट चार्जिंग टेकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5300 एमएएच पॉवर की बैटरी दी गई है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Mi Max का अपग्रेड वर्जन है। Mi Max-2 की कीमत कंपनी ने 16,999 रुपए रखी है। ये फोन 27 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन अवलेबल हो जाएगा।
Mi Max-2 के फीचर्स
स्क्रीन- 6.44 इंच
कैमरा- 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट
रैम- 4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 64 जीबी/ 128 जीबी
प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
बैटरी- 5300 एमएएच
Created On :   19 July 2017 1:05 PM IST