- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- दुनिया का पहला Wireless Charger...
दुनिया का पहला Wireless Charger पेश, 1 फीट दूरी से भी हो जाएगा फोन चार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सबसे ज्यादा इनोवेशन और एक्सपेरिमेंट स्मार्टफोन की दुनिया में ही हो रहे हैं। कंपनियां अपने स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी है- Wireless Charging। इसके बारे में काफी समय पहले से ही सुनने को मिलने लगा था, लेकिन इसको आने में काफी समय लग गया। खैर Apple और Samsung जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन में Wireless Charging का ऑप्शन दे रही हैं। हाल ही Apple ने iPhoneX लॉन्च किया है, जो Wireless Charging के साथ आता है। लेकिन अब एक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा Wireless Charger पेश किया है, जो एक फिट दूरी से भी फोन को अच्छे से चार्ज कर सकता है। इस Wireless Charger को अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी Pi ने MIT Alumni Meet में पेश किया है और ये दुनिया का पहला Wireless Charger है।
कैसे करेगा ये काम?
इस चार्जर को बनाने में उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो Apple और Samsung के Wireless Charger बनाने में यूज की गई है। बस इसमें एक्स्ट्रा मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी दी गई है। ये चार्जर मैग्नेटिक वेव्स के जरिए फोन को चार्ज करता है। ये चार्जर अपने अंदर मौजूद मैग्नेटिक फील्ड के जरिए स्मार्टफोन में मैग्नेटिक फील्ड प्रोड्यूस करता है, जिससे इसको चार्ज किया जाता है।
इस चार्जर को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस चार्जर की एक बार में 4 डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। ये चार्जर एक फीट की दूरी से भी फोन को चार्ज कर सकता है। इस चार्जर में अभी सबसे बड़ी कमी ये है, कि इससे स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए स्पेशल केस की जरुरत होती है। यानी कि अगर आप इस चार्जर की मदद से अपने फोन को चार्ज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केस के जरुरत होगी।
क्या है इसकी कीमत?
इस Wireless Charger की कीमत कंपनी ने 200 डॉलर रखी है और इंडियन मार्केट में इसकी कीमत करीब 13,000 रुपए होगी। फिलहाल इस चार्जर को सिर्फ पेश किया गया है और इसे अभी मार्केट में नहीं उतारा गया है।
Created On :   21 Sept 2017 3:06 PM IST