- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Jio को टक्कर देने Airtel 93 रुपये...
Jio को टक्कर देने Airtel 93 रुपये में दे रही है अनलिमिटेड कॉल के साथ 1 जीबी 4जी डेटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रीचार्ज पैक के जवाब में 93 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक उतारा है। एयरटेल का नया 93 रुपये वाला पैक अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा के साथ आता है। ग्राहक रोमिंग में भी मुफ्त कॉल की सुविधा पाएंगे और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त होगा। बता दें कि इस पैक की वैधता 10 दिनों की है और इस दौरान इस्तेमाल के लिए कुल 1 जीबी 3जी/4जी डेटा भी मिलेगा।
दूसरी तरफ, रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले पैक की बात करें तो यह भी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा के साथ आता है। 14 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में कुल 140 एसएमएस मुफ्त है और इस्तेमाल करने के लिए 2.1 4जी डेटा मिलेगा, 0.15 जीबी की दैनिक सीमा के साथ। वैसे, 4जी स्पीड की सीमा पूरी हो जाने बाद जियो यूज़र 64 केबीपीएस की स्पीड में अनलिमिटेड डेटा पाएंगे।
एयरटेल ने हाल ही में 199 रुपये में एक नया प्रीपेड पैक पेश किया था। एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस और हर दिन 1 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलता है। 199 रुपये वाले इस पैक की वैधता 28 दिन है। यह पैक रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले पैक के जवाब में है जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों तक 1.2 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट मिलता है।
दूसरी तरफ, एयरटेल ने चुपचाप अपने 349 रुपये और 549 रुपये वाले रीचार्ज पैक में डेटा लिमिट बढ़ा दी है। अब, 349 रुपये वाले एयरटेल के प्लान में 2 जीबी डेटा हर रोज मिलने के साथ कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा, यूज़र को इस पैक में रोमिंग पर मुफ्त आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी मिलेगी। इसी तरह, 549 रुपये वाले एयरटेल के प्लान में अभी तक 2.5 जीबी डेटा हर रोज मिलता था, लेकिन अब ग्राहकों को 3 जीबी डेटा हर रोज़ मिलेगा। इसके साथ ही, यूज़र को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, 100 एसएमएस और रोमिंग पर मुफ्त आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी मिलेगी। 28 दिन की वैधता के साथ, इस पैक में एयरटेल ग्राहकों को कुल 84 जीबी डेटा मिलता है।
Created On :   30 Dec 2017 11:58 AM IST