टचस्क्रीन फोन का इस्तेमाल पड़ न जाए आप पर भारी

touchscreen smartphone is so dangerous for us
टचस्क्रीन फोन का इस्तेमाल पड़ न जाए आप पर भारी
टचस्क्रीन फोन का इस्तेमाल पड़ न जाए आप पर भारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन से एक पल की जुदाई भी हमसे सही नहीं जाती और इससे एक पल की दूरी हमें बेचैन कर देती है। स्मार्टफोन पर हमारा अंगूठा या उंगलियां दिनभर ही चलती रहती है, लेकिन ये टचस्क्रीन स्मार्टफोन पर दिनभर इस तरह से लगे रहना हमारे लिए न सिर्फ शारीरिक तौर पर सही है, बल्कि मानसिक रुप से भी हमारे लिए नुकसानदायक है।

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें टचस्क्रीन स्मार्टफोन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट को इजरायल के एक मेडिकल सेंटर के एक्सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिनभर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से फिजिकली एक्टिविटी काफी कम हो गई है, जिससे शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है। 

और क्या कहा गया है रिपोर्ट में? 

  • इस रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोने का इस्तेमाल करने से यंगस्टर्स में मोटापे की समस्या बढ़ रही है, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं है और ऐसी ही समस्या बच्चों में भी है। 
  • स्मार्टफोन बच्चों को मानसिक रुप से नुकसान पहुंचा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है, जिससे बच्चों के दिमाग पर भारी नुकसान पहुंचता है। 
  • स्मार्टफोन के इस्तेमाल से बच्चों की फिजिकली और मेंटली ग्रोथ रुक रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से लोगों में सोशल एक्टिविटी भी कम हो रही है। 
  • इसके अलावा इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन के कारण लोग असल जिंदगी में दोस्त बनाने की बजाए वर्चुअल वर्ल्ड में दोस्त खोजते हैं, जिससे इनमें अकेलापन बढ़ रहा है। इसके साथ ही लोग खुद से सैटिस्फाय भी नहीं रहते। 
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक टचस्क्रीन फोन से आसानी से छुटकारा भी नहीं पाया जा सकता। रिपोर्ट में कहा गया है कि टचस्क्रीन फोन का निगेटिव इंपेक्ट यही है कि इससे यूजर चाहकर भी पीछा नहीं छुड़ा सकता। 

Created On :   2 Oct 2017 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story