- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Twitter ला रहा है नया फीचर, अब सेव...
Twitter ला रहा है नया फीचर, अब सेव कर सकेंगे फेवरेट ट्वीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Twitter ने "save for later" बुकमार्किंग फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी। "बुकमार्क्स" नाम के इस फीचर को ट्विटर के 330 मिलियन एक्टिव यूजर की मदद के लिए बनाया गया है ताकि वे अपनी सुविधानुसार निजी उपयोग के लिए ट्वीट को फ्लैग कर सकें।
याद दिला दें कि, ट्विटर ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि कंपनी ट्वीट सेव करने के लिए एक बुकमार्किंग फीचर पर काम कर रही है। ट्विटर के हेड ऑफ प्रोडक्ट कीथ कोलेमन ने खुलासा किया था कि एक नए फीचर #SaveForLater को विकसित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : ये एप यूज करें, पोर्न साइट खोलते ही बजने लगेंगे भजन
गुरुवार देर शाम कंपनी की एक स्टाफ प्रोडक्ट डिजाइनर टीना कोयामा ने ट्वीट किया, "" #SaveForLater टीम की तरफ से खबर! हमने अपने फीचर को "Bookmarks"नाम देने का फैसला किया है क्योंकि इसका इस्तेमाल आमतौर पर कंटेट सेव करने के लिए होता है और नेविगेशन में मौज़ूद दूसरे फीचर के साथ इसका नाम फिट बैठता है।""
इस फीचर की मदद से यूजर उन आइटम की एक अलग लिस्ट तैयार कर पाएंगे जिन्हें वे बाद में देखना चाहते हैं। अक्टूबर में इस फीचर के खुलासे के समय ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर जेसर शाह ने कहा था कि इस फीचर के लिए यूज़र द्वारा खासी मांग की जा रही है। और खासकर जापान में लोगों ने इस फीचर को लाने के लिए कहा था।
यूजर के हवाले से टेकक्रंच ने दावा किया कि, स्मार्टफोन पर किसी ट्वीट के नीचे की तरफ दांये कोने में मेन्यू में दिख सकता है या फिर डेस्कटॉप पर ऊपर की ओर दायीं तरफ दिए ड्रॉप डाउन मेन्यू में दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : यूजर्स के लिए क्रोम को अपडेट कर रहा है गूगल, इस्तेमाल करना होगा आसान
Created On :   25 Nov 2017 12:21 PM IST