Urban Fab भारत में हुई लॉन्च, इसमें हैं इन-बिल्ट गेम्स

Urban Fab Smartwatch Launched in India, Has In-Built Games
Urban Fab भारत में हुई लॉन्च, इसमें हैं इन-बिल्ट गेम्स
स्मार्टवॉच  Urban Fab भारत में हुई लॉन्च, इसमें हैं इन-बिल्ट गेम्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इनबेस ने अरबन फैब (Urban Fab) स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच को खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह स्मार्टवॉच खास डिजाइन के साथ चार आकर्षक कलर ऑप्शन पिंक, ब्लू, लाइट पर्पल और आर्मी ग्रीन में उपलब्ध है। वॉच बेहद लाईटवेट है और 100 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। 

बात करें कीमत की तो इस स्मार्टवॉच को 5,499 रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है। फिलहाल इस स्मार्टवॉच को लॉन्च ऑफर के तहत केवल 2999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस वॉच की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 दिसंबर से शुरू होगी।

Urban Fab स्मार्टवॉच
इस स्मार्टवॉच में 10 अलार्म्स दिए गए हैं, जो बच्चों को समय पर जागना, नाश्ता करना, स्कूल जाने का समय, होमवर्क, खेलने का समय, परिवार के साथ बिताने का समय, सोने का समय आदि का 
रोज़ाना एक्टिविटीज़ के लिए रिमाइंड करते हैं।

इस स्मार्टवॉच में 4 इन-बिल्ट गेम्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह वॉच कई हेल्थ फंक्शन्स जैसे हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, वॉकिंग, रनिंग आदि के साथ आती है। आईपी 68 रेटिंग के साथ आती है और वॉटर रेजिस्टेन्ट है, तो अब बच्चे गेमिंग के दौरान भी अपनी कोला/ ज्यूस का लुत्फ़ उठा सकते हैं। स्मार्टवॉच में दी गई बैटरी 7 दिनों तक और स्टैण्डबाय मोड में 14 दिनों तक चलती है। 

Created On :   22 Dec 2021 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story