- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- "v" शेप में आ रहा है LG का नया...
"v" शेप में आ रहा है LG का नया स्मार्टफोन, 31 अगस्त को दस्तक देगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने वी आकार के शेप में स्मार्टफोन का पीछे का हिस्सा अब नहीं देखा होगा, लेकिन साउथ कोरिया की कंपनी एक ऐसा ही स्मार्टफोन जल्दी ही लेकर आ रही है। दरअसल, साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के अन्य वाले स्मार्टफोन वी 30 की लगातार लीक की जानकारी सामने आई है।
इस स्मार्टफोन के टीजर का साझा 31 अगस्त को किया गया। लांच टीजर में किसी डिवाइस का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन संकेत इस बात के मिल रहे है कि यह ने फ़ोन पिछले साल के वी 20 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। लांच टीजर में, एलजी ने यूजर से आईएफए 2017 से पहले बर्लिन में होने वाले एक इवेंट में 31 अगस्त की तारीख को सेव करने को कहा है।
टीजर में दिखाए गये स्मार्टफोन के पीछे "v" आकर का शेप दिखाई देता है। जिसके कारण इस इवेंट में एलजी वी 30 स्मार्टफोन को लांच करेगी। इनगैजेट की रिपोर्ट की माने तो लांच टीजर का रेशियो 2:1 है। एलजी जी 6 और क्यू 6 स्मार्टफोन के फुलविजन डिस्प्ले रेशियो जितना ही है। इससे यही संकेत मिलता है कि कंपनी आने वाले फ्लैगशिप वी 30 में भी इसी तरह के डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी।
Created On :   15 July 2017 3:56 PM IST