वीवो टी1 44W में मिलते हैं ये खास फीचर्स, कल सेल में मिलेगा शानदार डिस्काउंट

Vivo T1 44W smartphone sale: tomorrow sale will get great discount
वीवो टी1 44W में मिलते हैं ये खास फीचर्स, कल सेल में मिलेगा शानदार डिस्काउंट
स्मार्टफोन वीवो टी1 44W में मिलते हैं ये खास फीचर्स, कल सेल में मिलेगा शानदार डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में अपना नया हैंडसेट Vivo T1 44W लॉन्च किया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। इन खास फीचर्स के साथ आने वाला यह एक सस्ता फोन है। फोन की सेल 8 मई से शुरू हो रही। खास बात यह कि इस सेल में फोन को 1500 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। 

यह तीन रंग विकल्प आइस डॉन, मिड नाइट गैलेक्सी और स्टारी स्काय में उपलब होगा। बता दें कि, इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है, वहीं 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। जबकि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।

Vivo T1 44W स्पेसिफिकेशन
Vivo T1 44W में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का बोक्ह लैंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   7 May 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story