अक्टूबर में लॉन्च होगा Vivo V9 Pro, कीमत 20 हजार से कम 

Vivo V9 Pro will be launches in October, Price less than 20,000
अक्टूबर में लॉन्च होगा Vivo V9 Pro, कीमत 20 हजार से कम 
अक्टूबर में लॉन्च होगा Vivo V9 Pro, कीमत 20 हजार से कम 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo एक बार फिर से अपने आने वाले स्मार्टफोन V9 Pro के चलते चर्चाओं में है। खबर है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन V9 Pro को अक्टूबर माह में लॉन्च करेगी। इस फोन में 6 GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 आईआई प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन की कीमत 20 हजार रुपए से कम होगी। फोन की अधिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन को नए प्लेटफार्म एंड्रॉइड 9.0 पी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को Vivo V9 का लेटेस्ट वर्जन कहा जा सकता है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Vivo V11 Pro प्रो को लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 25,000 रुपए है।

डिस्प्ले
Vivo के इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाएगी। जो 2220x1080 पिक्सल का रेज्युलेशन देगी। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 फीसदी होगी।

रैम प्रोसेसर
यह फोन 6 GB रैम से लैसे होगा, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 आईआई प्रोसेसर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह फोन नए प्लेटफार्म एंड्रॉइड 9.0 पी पर बेस्ड हो सकता है। 

 

 

Created On :   22 Sept 2018 3:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story