- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo V9 Youth की कीमत में फिर...
Vivo V9 Youth की कीमत में फिर कटौती, जानें नये दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने V9 Youth को अप्रैल में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त Vivo V9 Youth की कीमत 18,990 रुपये बताई गई थी। ठीक एक महीने पहले 23 जून को कंपनी ने इसकी कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती की थी। कटौती के बाद इस फोन की कीमत 17,990 रुपये हो गई थी। लेकिन खबर है कि एक बार फिर कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। एक बार फिर कंपनी ने इसकी कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती की है। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ये जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। दरअसल, यह कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo V9 का कस्टमाइज्ड वर्जन है। कंपनी का कहना था कि Vivo V9 Youth को कंपनी के युवा प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Vivo V9 Youth को अब 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफलाइन मार्केट में ये फोन कम कीमत पर उपलब्ध है, इसके साथ ही अमेजन और फिल्पकार्ट पर भी ये फोन 16,990 रुपये में मिल रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से कीमत में कटौती को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
#VivoV9Youth #PriceDrop now available for Rs.16990/- only pic.twitter.com/dARpYFCfeT
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) July 26, 2018
स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बात Vivo V9 Youth के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई फेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है जिसके दम पर बेहतरीन सेल्फी का दावा किया गया है। वीवो वी9 की तरह इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूजर रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।
वीवो के इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौजूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। फोन में बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
Created On :   27 July 2018 11:46 AM IST