- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Dual Camera वाले Vivo के दो नए...
Dual Camera वाले Vivo के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है इनमें खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने हाल ही में 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला Vivo V7+ लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन भी पेश किए हैं। गुरुवार को कंपनी ने अपनी X-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Vivo X20 और X20+ को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी चीन में ही उतारा गया है और इसे बाकी देशों में कब लाया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है। इन दोनों ही स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इन दोनों में ही कंपनी ने Dual Rear Camera दिए गए हैं।
Vivo X20 और X20+ के फीचर्स:
इन दोनों ही स्मार्टफोन में बस स्क्रीन साइज और बैटरी का ही फर्क है, बाकी के फीचर्स दोनों में ही एक जैसे हैं। Vivo X20 में जहां 6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले और 3245mAh की बैटरी है, वहीं X20+ में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले और 3905mAh पॉवर की बैटरी दी गई है। बाकी के सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं।
इन दोनों स्मार्टफोन में 4Gb की रैम और 64Gb का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256Gb तक बढ़ाया जा सकता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Dual Sim सपोर्टेड हैं और एंड्रायड 7.1.1 पर रन करते हैं।
वहीं इनके कैमरे की बात करें तो ये दोनों ही स्मार्टफोन Dual Rear Camera के साथ आते हैं। इनके रियर में 12+5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X20 और X20+ दोनों में ही QualComm Snapdragon-660 processor का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन मैट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिल जाएंगे।
Vivo X20 और X20+ की कीमत क्या है?
Vivo के इन स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो Vivo X20 की कीमत 2,998 युआन (करीब 29,500 रुपए) और Vivo X20+ की कीमत 3,498 युआन (करीब 34,500 रुपए) रखी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग चीन में 25 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर से इन्हें अवेलेबल करा दिया जाएगा।
Created On :   22 Sept 2017 3:31 PM IST