विवो वाई 75 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

Vivo Y75 launch in India, it has 44 megapixel selfie camera
विवो वाई 75 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
स्मार्टफोन विवो वाई 75 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई 75 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट सेल्फी लवर्स के लिए खास है, इसमें 44 मेगपिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन डांसिंग वेव्स और मूनलाइट शैडो के साथ उपलब्ध कराया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन ऑफलाइन उपलब्ध होगा। इस फोन में 1500 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।  

बात करें कीमत की तो, इसे 20,999 रुपए की प्राइज टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में 8GB के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है। इसे इसे फ्लिपकार्ट के साथ वीवो की आधिकारिक साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।  सकते हैं

Vivo Y75 स्पेसिफिकेशन
Vivo Y75 में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44-मेगापिक्सल का फ्रंट ऑटोफोकस सेंसर दिया गया है। कैमरा कई कैमरा मोड के साथ आता है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड नाइट, सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट मोड, लाइव फोटो और बोकेह मोड शामिल हैं। स्मार्टफोन में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है। इसमें 8GB रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए फोन में 4050mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   20 May 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story