वीवो वाय76s(t1) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 12 जीबी तक रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा

Vivo Y76s (t1) smartphone launch, it has up to 12 GB RAM and 50 mp camera
वीवो वाय76s(t1) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 12 जीबी तक रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा
स्मार्टफोन वीवो वाय76s(t1) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 12 जीबी तक रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने घरेलू मार्केट में अपना नया हैंडसेट Y76s (t1) लॉन्च कर दिया है। यह फोन Vivo Y76s का सक्सेसर बताया जा रहा है, जिसे पिछले साल नवंबर में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। नए t1 में 12 जीबी तक रैम और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलता है। इस फोन को डायमंड व्हाइट, गैलेक्सी व्हाइट और स्टेरी नाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

बात करें कीमत की तो, Vivo Y76s (t1) को (1,899 चीनी युआन करीब 21,800 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका एक और वैरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo Y76s (t1 version) स्पेसिफिकेशन
Vivo Y76s (t1 version) में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.58 इंच की फुल HD+ LCD आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2408x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इस फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पावर बटन के साथ दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम के साथ मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS UI पर काम करता है। इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4100mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।  

Created On :   23 Nov 2022 4:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story