- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- वीयू ने भारत में लॉन्च की 32 इंच...
वीयू ने भारत में लॉन्च की 32 इंच प्रीमियम टीवी, इन खासियतों से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीयू टेक्नोलॉजी ने भारत में अपनी नई 32 इंच प्रीमियम स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह कि यह एक सस्ती प्रीमियम टीवी है, जो कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 500 निट्स ब्राइटनेस और 20 वॉट आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट वाले दो स्पीकर मिलते हैं।
बात करें कीमत की तो भारत में इसे 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर हो रही है। फ्लिपकार्ट चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए इस टीवी को खरीदने पर कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।
चौथी तिमाही में यूएस स्मार्टफोन की बिक्री साल-दर-साल सपाट रही
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्ट टीवी में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 32 इंच की डिस्पेल मिलती है, जो कि 1,366x768 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स है।
यह स्मार्ट टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी में 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो कि Mali-470 GPU के साथ आता है। इसमें 1 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके साथ आने वाले स्मार्ट रिमोट में ओटीटी कीज दी गई हैं। यह स्मार्ट टीवी यूट्यूब औरनेटफ्लिक्स से डिस्कवरी एंड लॉन्च (DIAL) को सपोर्ट करता है।
इस टीवी में DTS TruSurround ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है। ऑडियो के लिए टीवी में 20 वॉट आउटपुट वाले दो स्पीकर मिलते हैं, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आती है। इसमें DTS TruSurround टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि बेहतर सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देती है।
Created On :   29 Jan 2022 5:22 PM IST