- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- जानें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और...
जानें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 में अंतर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोन की परफॉर्मेंस शानदार हो इसके लिए जरूरी है कि फोन में ताकतवर प्रोसेसर हो। ऐसे में जब आप नया स्मार्टफोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले उसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। इन स्पेसिफिकेशन में रैम, रोम और प्रोसेसर सबसे महत्वपूर्ण होते हैं जिनसे आप फोन की परफॉर्मेंस का अंदाजा लगे सकते हैं। क्वालकॉम द्वारा पिछले साल स्नैपड्रैगन 821 को लॉन्च किया जो कि स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा तेजी से कार्य करता है। वहीं इसके बाद स्नैपड्रैगन 835 को इस साल सीईएस 2017 में लॉन्च किया गया जिसमें खास फीचर्स के तौर पर क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट दिया गया है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 दोनों ही स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाते हैं। किंतु हर बार स्नैपड्रैगन का नया वर्जन पिछले की तुलना में और अधिक शानदार और नए फीचर्स से लैस होता है। तो आप स्नैपड्रैगन 821 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 में अंतर व फीचर्स जानने के बाद अपने नए स्मार्टफोन का चयन आसानी से कर सकते हैं।
स्नैपड्रैगन 821 के फीचर्स और स्नैपड्रैगन 835 में अंतर
स्नैपड्रैगन 821 को साल 2016 में लॉन्च किया गया था, इसकी खासियत है ये पिछले प्रोसेसर ज्यादा बेहतर स्पीड, पावर सेविंग और बेहतर एप्लिकेशन परफॉर्मेंस के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा तेजी से काम करता है। साथ ही स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाला क्रायो क्वाड-कोर सीपीयू है।
वहीं यदि बात करें तो स्नैपड्रैगन 835 कि, तो यह इसे 2017 में आयोजित हुए सीईएस 2017 इवेंट में पेश किया गया था। जो कि अब लगभग सभी देशों और आने वाले नए स्मार्टफोन में उपलब्ध हो चुका है। भारतीय बाजार में भी यह प्रोसेसर उपलब्ध हो चुका है। स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर प्रीमियम अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। यह हाई-एंड, मिड-हाई एंड या प्रीमियम सेगमेंट के सभी फोन्स में उपलब्ध होगा।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 को सैमसंग के 10nm FinFET फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बनाया गया है। यह क्विकचार्ज 4.0 टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है और स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर की तुलना में 40 फीसदी कम पावर लेकर 27 फीसदी ज्यादा परफॉर्मेंस देता है। इस प्रोसेसर में Adreno 540 GPU लगा है। यह स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से 30 पर्सेंट छोटा है। साइज कम होने से बैटरी लाइफ बढ़ गई और डिजाइन छोटा हो गया। इसमें ऑक्टा-कोर Kryo 280 CPU है, जिसके चार कोर 2.45GHz पर और 4 एफिशंसी कोर 1.9GHz पर रन करते हैं। इसमें Hexagon 682 DSP को ऐड किया गया है, जिससे यह TensorFlow और Halide frameworks को सपॉर्ट करता है।
Created On :   8 Nov 2017 10:50 AM IST