Whatsapp एंड्रॉयड ला रहा है 2 नए फीचर्स

whatsapp android beta gets option to save voice messages add location stickers
Whatsapp एंड्रॉयड ला रहा है 2 नए फीचर्स
Whatsapp एंड्रॉयड ला रहा है 2 नए फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Whatsapp अपने यूजर्स को 2 और नए फीचर्स देने जा रहा है। whatsapp इस समय दुनिया का मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग एंड्रॉयड प्लेटफोर्म है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Whatsapp में एक फीचर्स के तहत वॉयस मैसेज ऑटोमेटिक सेव हो जाएगा, तो दूसरा फीचर्स यूजर्स को एप पर इमेज भेजते वक्त स्टीकर एड करने  की सुविधा देगा। ये फीचर्स अभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एप के बीटा यूजर्स के लिए है। इसे Whatsapp  के औपचारिक वर्जन में नहीं लाया गया है। Whatsapp से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने वाले WABeta info की रिपोर्ट के अनुसार Whatsappp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.123 में दोनों नये फीचर्स उपलब्ध हैं।

वॉयस मैसेज वाला फीचर

मैसेज के दौरान अगर यूजर्स वॉयस मैसेज करता है तो वह खुद ही सेव हो जाएगा। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप वॉयस मैसेज रिकार्ड कर रहे हैं और बीच में कॉल आ जाती है तो उस दौरान वह मैसेज खुद सेव हो जाएगा। इसकी खासियत यह होगी कि इस फीचर्स को सेटिग्ंस में जाकर एक्टिवेट नहीं करना होगा। डिफॉल्ड एक्टिवेट हो जाएगा। यूजर्स के लिए लॉक वॉयस मैसेज का फीचर सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट नहीं करना होगा। हाल ही में यूजर्स के लिए लॉक वॉयस मैसेज का फीचर लाया गया था. जिसकी मदद से यूजर्स को माइक आइकन को होल्ड करके मैसेज रिकॉर्ड नहीं करना पड़ता है. मैसेज लॉक करके लंबा मैसेज रिकॉर्ड किया जा सकता है।

तस्वीर में स्टीकर जोड़ने का ऑपशन
बीटा वर्जन में एक और फीचर्स दिया गया है। जिसके तहत अब एप पर किसी को भी फोटो सेन्ड करते वक्त ही उसमें स्टीकर और फोटो जोड़ी जा सकेगी। WABetainfo के अनुसार एप में लोकेशन वाले स्टीकर दिये गये हैं। जो यूजर्स अपने एप पर जोड़ सकेगें।  

Created On :   30 April 2018 6:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story