एक घंटे के लिए Whatsapp हुआ क्रैश, कुछ यूं मची हलचल

Whatsapp crashed for an hour, Trolled on twitter
एक घंटे के लिए Whatsapp हुआ क्रैश, कुछ यूं मची हलचल
एक घंटे के लिए Whatsapp हुआ क्रैश, कुछ यूं मची हलचल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपका Whatsapp चल रहा है? मेरा तो नहीं चल रहा? अरे...मेरा भी नहीं चल रहा? न तेरा चल रहा है... न मेरा चल रहा है.. तो फिर किसका चल रहा है? अरे भाई....किसी का नहीं चल रहा। अरे नहीं...Whatapp नहीं चलेगा, तो फिर कैसे काम चलेगा? ऐसी बातें करने वाले आप अकेले नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में इस तरह की बातें हो रही हैं। क्योंकि हम इंसानों की लाइफलाइन बन चुका Whatsapp क्रैश हो गया था और करीब 1 घंटे से ज्यादा वो काम नहीं कर पा रहा था। Whatsapp से न ही कॉलिंग हो रही थी और न ही कोई मैसेज जा रहे थे। Whatsapp का क्रेश होना, किसी भयानक "आपदा" से कम नहीं था। कम से कम उन लोगों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं, जो Whatsapp के चक्कर में अपना सबकुछ छोड़ देते हैं। शुक्रवार दोपहर को अचानक Whatsapp क्रेश हो गया। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं हुआ, बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, सऊदी अरब, फिलीपींस और जर्मनी जैसे देशों के यूजर्स को भी ऐसी भयानक आपदा का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद से Whatsapp करीब 1 घंटे तक क्रेश रहा। फिलहाल इसके पीछे सर्वर डाउन होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी तो बाद में ही पता चलेगी। 


Whatsapp के क्रेश होने की खबर जैसे ही फैली, सोशल मीडिया पर भी #Whatsappdown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी में ये बताने की कोशिश की, कि अगर लाइफ में Whatsapp न हो तो फिर आपका जीवन एक "कोरा कागज" है। Whatsapp क्रेश होने के बाद पता चला कि Whatsapp सिर्फ मैसेजिंग एप ही नहीं है, बल्कि हमारी लाइफ है। अगर सोशल मीडिया की भाषा में ही बात की जाए तो अगर ये कहें कि "Oxygen for kids, Whatsapp for legends" एकदम सटीक बैठती है। हो सकता है कि कुछ लोग इस बात को आज दोपहर से न मानते हों, लेकिन क्रेश होने के बाद इसकी अहमियत पता चल गई। सोशल मीडिया पर Whatsapp क्रेश होने पर यूजर ने ऐसे-ऐसे मजेदार ट्वीट्स किए, जिन्हें देखने और पढ़ने के बाद समझ आ गया कि Whatsapp हमारे जीवन में कितना जरूरी है। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा और फनी ट्वीट्स...

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Whatsapp की सर्विसेस फिलहाल शुरू हो चुकी है और अब यूजर्स ने अलग अंदाज में ही उसका स्वागत किया है। 

 

 

Created On :   3 Nov 2017 3:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story