- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- WhatsApp पर भेजे गए 'शर्मनाक' मैसेज...
WhatsApp पर भेजे गए 'शर्मनाक' मैसेज को कर सकेंगे डिलीट, जानना चाहेंगे कैसे ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वो गाना तो आपने सुना ही होगा। ""जिसका तुझे था इंतजार, वो घड़ी आ गई- आ गई हां"" । हां.... जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था, वही खबर हमारे पास है। व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर (delete for everyone) पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप ने आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए रिकॉल फीचर जारी कर दिया है। हालांकि इस फीचर के बारे में काफी पहले से खबरें आ रही थी और तभी से व्हाट्सएप इसकी टेस्टिंग कर रहा था।
व्हाट्सएप के नए फीचर के तहत आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं। यदि आपने किसी को गलती से कोई मैसेज कर दिया तो उसे आप वापस ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फीचर को हर स्मार्टफोन तक पहुंचने में अभी टाइम लगेगा।
व्हाट्सएप का नया रिकॉल फीचर तभी काम करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले दोनों ही यूजर्स के पास अपडेटेड वर्जन हो। इसकी मदद से आप टेक्स्ट मैसेज के अलावा इमेज, GIF फाइल, वॉयस मैसेज, लोकेशन और कॉन्टेक्ट डिटेल को भी वापस ले पाएंगे। इसमें आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए भेजे गए मैसेज को रिकॉल नहीं कर पाएंगे।
सबसे जरूरी बात, मैसेज भेजने के 7 मिनट बाद आप मैसेज को रिकॉल नहीं कर पाएंगे। इस फीचर के लिए आप अपने व्हाट्सएप को रिमूव कर दोबारा इंस्टॉल करना होगा। या एप स्टोर में जाकर एप को अपडेट करना होगा। एक और खास बात इससे वहीं मैसेज वापस हो पाएंगे जो सामने वाले यूजर ने पढ़े न हों।
इस फंक्शन की खास बात यह है कि यदि आप किसी मैसेज को कोट करके रिप्लाई करते हैं तो आप उस मैसेज को डिलीट नहीं कर सकते। ब्रॉडकास्ट लिस्ट में किए गए मैसेज भी यूजर डिलिट नहीं कर पाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ग्रुप ऑडियो, वीडियो ग्रुप कॉलिंग का फीचर भी शुरू हुआ है। यह फीचर भी अभी टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही यह भी यूजर के लिए आ सकता है।
Created On :   28 Oct 2017 11:11 AM IST