Whatsapp  का ये नया फीचर, जल्द ही दूर करेगा कैश रखने की झंझट

WhatsApp Pay feature in last stage might be announced in December
Whatsapp  का ये नया फीचर, जल्द ही दूर करेगा कैश रखने की झंझट
Whatsapp  का ये नया फीचर, जल्द ही दूर करेगा कैश रखने की झंझट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली ।  Whatsapp की तरफ से एंड्रायड और ios यूजर्स को लाइव लोकेशन के साथ ही डिलीट फॉर एवरीवन फीचर दिए जाने के बाद अब नया फीचर दिए जाने की संभावना है । नया फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है । एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Whatsapp में पेमेंट ऑप्शन जोड़ने की तैयारी कर रही है और इसे दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है । यह फीचर शुरू हुआ तो आप अपने कॉन्टैक्ट्स के बीच डिजिटल ट्रांजेक्शन से रकम ट्रांसफर कर पाएंगे । 

 

Whatsapp के इस नए फीचर के बारे में पिछले काफी दिनों से चर्चा चल रही थी । अब एक नई रिपोर्ट से इस बारे में जानकारी मिल रही है । फैक्टर डेली की रिपोर्ट के मुताबिक  Whatsapp पेमेंट फीचर पर पिछले काफी समय से काम कर रहा है और अब यह आखिरी चरण में है । कंपनी एप में पेमेंट ऑप्शन देने की तैयारी कर चुकी है । उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर दिसंबर में भारतीय बाजार के साथ ही अन्य देशों में भी आएगा ।

 

01.jpg

 

सूत्रों के अनुसार Whatsapp के इस फीचर की नवंबर में बीटा टेस्टिंग होगी । इसके बाद ही दिसंबर में यह आम यूजर्स के लिए आएगा । पेमेंट फीचर के लिए Whatsapp फाइनेंशियल संस्थाओं से बातचीत कर रहा है ।  अभी तक Whatsapp की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है । यह फीचर भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद कई डिजिटल वॉलेट कंपनियों पर खतरा मंडरा सकता है । 

 

रिपोर्ट के अनुसार Whatsapp इस फीचर के लिए भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ICICI और HDFC बैंक के साथ बातचीत कर रही है । अभी तक बैंकों की तरफ से भी इस बारे में कोई बयान साझा नहीं किया गया है । Whatsapp में पेमेंट फीचर के लिए चैट इंटरफेस के अंदर ही अटैच के ऑप्शन में रुपए का आइकन होगा, जिससे पेमेंट के लिए आपके कॉन्टैक्ट को रिक्वेस्ट जाएगा ।

Created On :   1 Nov 2017 10:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story