- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- #World_Emoji_Day: जानें इमोजी से...
#World_Emoji_Day: जानें इमोजी से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शब्दों के अलावा आपका चेहरा ही आपका हाल बता सकता है। जमाना तकनीक का है, तो लोग फोटो का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब सोशल मीडिया की हो, तो यहां फोटो नहीं इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। एक इमोजी से सामने वाले की फीलिंग्स का अंदाजा लग जाता है। तो कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो चैटिंग करने के लिए इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, बजाय मैसेज टाइप करने के।
आज पूरी दुनिया में "वर्ल्ड इमोजी डे" सेलिब्रेट किया जा रहा है। आज से 3 साल पहले यानी 17 जुलाई 2014 को वर्ल्ड इमोजी डे के तौर पर पहली बार मनाया गया था, जिसके बाद से हर साल इसे पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है। आज इसी खास मौके पर हम आपको इमोजी से रिलेटेड कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं, जिसको आप नहीं जानते होंगे।
इंट्रस्टिंग फैक्टस
1. सबसे पहला इमोजी 1990 में शिगेताका कुरीता ने बनाया था। अब तक यानी 2017 तक 2,666 इमोजी यूनिकोड स्टैंडर्ड में रजिस्टर्ड हैं।
2. फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग के करते समय सबसे ज्यादा "टीयर्स ऑफ जॉय" इमोजी का यूज किया जाता है, और इसके बाद सेकंड नंबर पर "हार्ट आइज़" वाली इमोजी है।
3. यूके, थाईलैंड, कनाडा और ब्राजील में लोग मैसेंजर में चैटिंग करते समय सबसे ज्यादा हार्ट रिलेटेड इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, जबकि यूएस और इंडिया में लोग अपने फ्रेंड्स को "किस" वाली इमोजी सबसे ज्यादा भेजते हैं।
4. एक दिन में 5 बिलियन से ज्यादा इमोजी मैसेंजर पर भेजी जाती है। फेसबुक की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक,टॉप-10 मोस्ट यूज़्ड इमोजी में से एक भी निगेटिव इमोजी नहीं है।
5. सबसे पहले इमोजी का इस्तेमाल एप्पल ने आईफोन के की-बोर्ड में किया था।
भारत में हिमोजी इमोजी
भारत में हिंदी इमोजी की शुरुवात दिल्ली विश्वविद्यालय मिरांडा हाउस कॉलेज में हिंदी पढ़ाने वाली असिस्टेंटस प्रोफेसर अपराजिता शर्मा ने की थी।
अपराजिता ने इमोजी की जगह हिमोजी का निर्माण किया। जिसमें आप चैट करते हुए हिंदी भाषा में ये हिमोजी भेज सकते हैं।
ये पहली बार है कि हिंदी इमोजी को तैयार किया गया है। जिसमें आप अपना प्यार, गुस्सा, नराजगी और शैतानी को हिंदी में जाहिर कर सकते हैं। इस हिमोजी में दो किरदार हैं जो कि एक लड़का है और दूसरी लड़की।
Created On :   18 July 2017 12:12 PM IST