- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi 11i भारत में हुआ लॉन्च, 15...
Xiaomi 11i भारत में हुआ लॉन्च, 15 मिनट में होगा 100% चार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना बहुप्रतीक्षित हैंडसेट 11i भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का फास्टेस्ट चार्जिंग स्मार्टफोन है। Xiaomi 11i स्मार्टफोन में हाईपरचार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते यह फोन 15 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा। फोन को mi.com, Mi Home, Flipkart और अन्य रिटेल आउटलेट स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Xioami 11i स्मार्टफोन की पहली बिक्री 12 जनवरी दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो इस शुरुआती कीमत 26,999 रुपए रखी गई है, इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है। आइए जानते हैं फोन की स्पेसिफिकेशन्स...
Xiaomi 11i 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 11i में 120Hz रिफ्रेस्ड रेट वाली 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। फोन 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है।बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में Mediatek 920 Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 120W हाईपर चार्ज टेक्नोलॉजी वाला चार्जर दिया गया है।
Created On :   6 Jan 2022 8:18 PM IST