Xiaomi Mi Mix 2s की तस्वीरें लीक, iPhone X जैसा डिस्प्ले

xiaomi alleged mi mix 2s images appeared online iphone x like notch
Xiaomi Mi Mix 2s की तस्वीरें लीक, iPhone X जैसा डिस्प्ले
Xiaomi Mi Mix 2s की तस्वीरें लीक, iPhone X जैसा डिस्प्ले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी ने सबसे पहले बिना बेजल वाला स्मार्टफोन Mi Mix लॉन्च किया था। इसके बाद लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। हाल ही में एप्पल ने iPhone X लॉन्च किया है जिसमें बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है। शाओमी ने दो बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब एक तस्वीर लीक हो रही है जो देखने में iPhone X जैसा ही लग रहा है।

इंटरनेट पर जो स्क्रीनशॉट लीक हो रही है उसे Mi Mix 2s बताया जा रहा है जिसकी डिस्प्ले देखने में iPhone X जैसी ही लग रही है। यानी iPhone X के नॉच की तरह ही इसमें भी देखा जा सकता है, इससे पहले वाले Xiaomi के Mi Mix 2 में नॉच नहीं था। नॉच यानी डिस्प्ले के ऊपर इयरपीस के पास दिया गया कट आउट बेजल जिसके दोनों कॉर्नर पर नेटवर्क और बैटरी आइकॉन मिलते हैं।

Image result for mi mix 2s

Mi Mix 2 में सेल्फी के लिए स्मार्टफोन को उल्टा करना होता है, क्योंकि फ्रंट कैमरा नीचे की तरफ है। iPhone X के साथ ऐसा नहीं है कि फ्रंट कैमरा ऊपर की तरफ ही है। लेकिन शायद Mi Mix 2s के साथ शाओमी फ्रंट कैमरे का प्लेसमेंट बदलना चाहती है इसलिए ऐसा डिजाइन देखने को मिल रहा है।


चीनी सोशल मीडिया के वेबसाइट वीबो पर कथित Mi Mix 2s स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की गई है जिसे जीएसएमअरीना ने रिपोर्ट किया। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। इस स्क्रीन के अलावा इस स्मार्टफोन की दूसरी जानकारियां फिलहाल नहीं आई है। लेकिन अगर इस स्क्रीनशॉट में सच्चाई है तो आने वाले कुछ दिनों में तस्वीर और भी साफ होगी।गौरतलब है कि भारत में हाल ही में शाओमी ने भारत में अपना बेजल लेस स्मार्टफोन Mi Mix 2 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को अच्छे रिव्यू मिले हैं, क्योंकि इसकी डिस्प्ले और डिजाइन कमाल की है. इसकी भारत में कीमत 35,999 रुपये है और इसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स हैं।

Created On :   10 Nov 2017 11:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story