10 अक्टूबर को भारत में लांच होने जा रहा Xiaomi का सबसे पतला स्मार्टफोन Mi Mix 2

Xiaomi is going to launch the thinnest phone in India on October 10
10 अक्टूबर को भारत में लांच होने जा रहा Xiaomi का सबसे पतला स्मार्टफोन Mi Mix 2
10 अक्टूबर को भारत में लांच होने जा रहा Xiaomi का सबसे पतला स्मार्टफोन Mi Mix 2

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन का एप्पल माने जाना वाला शाओमी कंपनी अब भारत में बेजल लेस स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ये स्मार्टफोन चीन में पिछले महीने ही लांच कर दिया गया था। इस फोन की खासियत ये है कि जिस सेंग्मेंट में कंपनी इसे लॉन्च करेगी उस सेग्मेंट में इस तरह के बहुत कम ही स्मार्टफोन्स हैं। बता दें कि 10 ऑक्टूबर को Mi Mix 2 को लॉन्च कर दिया जाएगा। 

10 अक्टूबर को लांच होने जा रही Mi Mix 2 में कई नए बेहतरीन फीचर भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन पिछले की तुलना में काफी पतला है। यह सुपर ब्लैक कलर वैरिएंट में मौजूद होगा जिसमें फ्रंट और रियर कैमरे पर 18K गोल्ड प्लेटेड रिंग होगी।  

क्या है फीचर्स

  • Mi Mix 2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन में एक स्पेशल एडिशन वैरिएंट भी है जिसकी बॉडी सिरैमिक की बनी है।
  • पिछले स्मार्टफोन की तुलना में ये काफी पतला है।  
  • यह डुअल सिम की फैसिलिटी है।
  • फोन फास्ट चले इसलिए इसमें क्वॉल्कॉम का हाई एंड प्रोसेसर Snapdragon 835 दिया गया है।
  • इसमें 4-ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है।
  • इसका कैमरा Mi 6 वाला ही है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर भी दिया गया है।
  • इसके स्पेशल एडिशन में स्पीकर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हिडेन हैं जो आपको दिखेंगे नहीं।  
  • 3,400mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है।

क्या है कीमत 

  • Mi Mix 2 की चीन में शुरुआती कीमत 3,299 युआन (लगभग 32270 रुपया) है। इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी।
  • इसके बाद दूसरे वैरिएंट की कीमत 3599 युआन (लगभग 35205 रुपया) है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी।
  • इसके अलावा 3900 युआन (लगभग 38149 रुपया) है। इसमें 6GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।
  • वहीं स्पेशल एडिसन वाला Mi Mix 2 की कीमत 4699 युआन (लगभग 46072 रुपये) है। इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

 

Created On :   4 Oct 2017 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story