'देश का स्मार्टफोन' एक बार फिर फ्लैश सेल पर उपलब्ध

Xiaomi mi 5a flash sale today on flipkart and mi.com buy with exciting offer.
'देश का स्मार्टफोन' एक बार फिर फ्लैश सेल पर उपलब्ध
'देश का स्मार्टफोन' एक बार फिर फ्लैश सेल पर उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने पिछले महीने नवंबर में भारत में ‘देश का स्मार्टफोन’ Redmi 5A लॉन्च किया था। वहीं, हाल ही में कंपनी ने इसके 3जीबी वेरिएंट को Mi Preferred Partner स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया है। लेकिन, आज इस स्मार्टफोन के 3जीबी वेरिएंट के साथ 2जीबी वेरिएंट को सेल के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए आएगा।

कंपनी ने Redmi 5A को दो वेरिएंट में पेश किया था। पहले वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है।

आज होने वाली फ्लैश सेल में Redmi 5A पर 6,500 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही इस फोन को नो कोस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर यूजर्स को 5 प्रतिशत अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा।

Redmi 5A के लिए इमेज परिणाम

शाओमी Redmi 5A की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अगर बात करें शाओमी Redmi 5A के स्पेसिफिकेशन की तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1280×720) पिक्सल है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर पर आधारित है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा साथ ही इसमें burst मोड, HDR मोड और panorama मोड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI 9 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, पावर बैकअप के लिए शाओमी Redmi 5A स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Created On :   28 Dec 2017 10:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story