Xiaomi Mi A1 में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, यूजर ने शेयर की तस्वीर

Xiaomi mi A1 explode while charging, user shared picture
Xiaomi Mi A1 में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, यूजर ने शेयर की तस्वीर
Xiaomi Mi A1 में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, यूजर ने शेयर की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। कंपनियां भी कम कीमत में अधिक फीचर्स देने के साथ ग्राहकोंं को आकर्षित कर रही हैें। लेकिन स्मार्टफोन में कई तरह की शिकायतें भी आए दिन सुनने या खबरों में मिलती हैं। Samsung मोबाइल के बाद हाल ही में चीनी कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन में आग लगने की घटना सामने आई हैे। यूजर्स ने शिकायत में बताया है कि Xiaomi के पहले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन (Xiaomi Mi A1) में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। 

Xiaomi forum 
यूजर ने बताया है कि जब वह सो रहा था तो अचानक उसके स्मार्टफोन में ब्लास्ट हुआ। जबकि उसने 8 माह पहले ही स्मार्टफोन खरीदा गया था औैर इसमें कोई भी हिटिंग प्रॉब्लम भी नहीं थी। ब्लास्ट से फोन पूरी तरह से डैमेज हो गया, इसके बाद यूजर ने इस पोस्ट को Xiaomi forum में शेयर किया है। यूजर ने शाओमी MiA1 फोन की डैमेज तस्वीर भी शेयर की है। फिलहाल शाओमी ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Xiaomi Mi A1
बता दें कि Xiaomi ने Mi A1 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था। इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन में 3,080 mAh की बैटरी दी गई है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर रन करता है। 

Mi A2 में बैटरी की परेशानी
एक अन्य यूजर्स ने Linus Tech Tips फोरम पर Mi A2 में बैटरी से संबंधित परेशानी को लेकर शिकायत की है। यूजर्स ने दावा किया है कि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के सभी आठ कोर को अधिकतम स्पीड में इस्तेमाल कर रहा है। इससे बैटरी पर काफी असर पड़ता है और बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इस मामले में भी कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


 
 

Created On :   4 Oct 2018 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story