चीन में आज लॉन्च होगा Xiaomi Mi Play, जानें खासियत

Xiaomi Mi Play will launch in China today, Learn the specialty
चीन में आज लॉन्च होगा Xiaomi Mi Play, जानें खासियत
चीन में आज लॉन्च होगा Xiaomi Mi Play, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज अपना नया हैंडसेट Mi Play चीन में लॉन्च करने जा रही है। इसके लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की साइट पर देखी जा सकेगी। इसके अलावा Youkou जैसी वेबसाइट पर भी इसे लाइव देखा जा सकता है। भारतीय समयानुसार इवेंट सुबह 11.30 बजे से शुरु होगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दी जाने की लीक जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। 

एक लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन के साथ एक साल तक हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा। शाओमी ने हाल ही में एक टीजर जारी कर इस ओर संकेत भी किया था। सेल्फी के दीवानों के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी भी स्मार्टफोन का टीजर जारी कर चुकी है, जिसमें हैंडसेट की फ्रंट व रियर डिजाइन का पता चलता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन...

डिस्प्ले 
इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ होगी। यह डिस्प्ले 1080x2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें डुअल कैमरा दिया जा सकता है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 3जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 
6 जीबी रैम के साथ /128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। 

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 2900 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
 

Created On :   24 Dec 2018 10:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story