Xiaomi Mi TV 4 की दूसरी सेल आज, जल्दी करें

Xiaomi Mi TV 4 Goes on Sale via Flipkart, Mi.com, Mi Home Stores
Xiaomi Mi TV 4 की दूसरी सेल आज, जल्दी करें
Xiaomi Mi TV 4 की दूसरी सेल आज, जल्दी करें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi का चर्चित "Mi TV 4" स्मार्ट टीवी एक बार फिर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लैश सेल के इस दूसरे राउंड में नए ग्राहकों के साथ-साथ उन खरीदारों के लिए भी मौका है, जो 22 फरवरी को पहली सेल में स्मार्ट टीवी खरीदने से चूक गए थे। स्मार्ट टीवी, मी.कॉम, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मी होम ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। शाओमी का यह स्मार्ट टीवी पहली सेल में महज 10 सेकंड के भीतर आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। चीनी ब्रांड का भारत में यह पहला स्मार्ट टीवी है। हालांकि, कंपनी ने यह सार्वजनिक नहीं किया था कि पहली सेल में कितने यूनिट उपलब्ध करवाए गए थे।


Image result for Xiaomi Mi TV 4

 

कीमत और लॉन्च ऑफर

Mi TV 4 की भारत में कीमत 39,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो शाओमी का स्मार्ट टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को सोनी लिव और हंगामा प्ले (619 रुपये कीमत वाले) का सब्सक्रिप्शन, 299 रुपये कीमत वाली मी आईआर केबल और (1,099 रुपये कीमत वाले) ऑन-साइट इंस्टालेशन की सुविधा मुफ्त में पाएंगे। साथ ही बता दें कि 11 बटन वाला एक रिमोट भी यूजर को मिलेगा, जिससे (आई आर केबल की मदद से) सेट-टॉप बॉक्स को नियंत्रित किया जा सकता है। यह टीवी पिछले साल से चीन में बिकनी शुरू हुई थी और इसे सबसे पहले सीईएस 2017 में प्रदर्शित किया गया था। भारतीय टीवी बाजार में शाओमी का यह पहला उत्पाद है, जिसकी कीमत अपनी रेंज में काफी मुफीद मानी जा रही है।

 

Image result for Xiaomi Mi TV 4

 

स्पेसिफिकेशन और फीचर  

भारत में मी टीवी 4 का 55 इंच वाला वेरिएंट आया है। यह 4K (3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन) से लैस है और एचडीआर को सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इसका 60 हर्ट्ज़ वाला पैनल 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। यह 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज है। जुगलबंदी के लिए इसमें माली-टी830 ग्राफिक्स भी जोड़ा गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 8 जीबी है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो मी टीवी 4 में 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा एक एथरनेट पोर्ट, एस/पीडीआईएफ पोर्ट, डुअल बैंड (2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज) वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.0 के विकल्प इसमें जोड़े गए हैं।

शाओमी ने इस स्मार्ट टीवी को डोल्बी प्लस डीटीएस सिनेमा ऑडियो क्वालिटी से लैस रखा है। इसमें 8 वॉट के डक्ट इनवर्टिड स्पीकर और मी-यूआई आधारित एआई पैचवॉल है, जो खास तौर से भारतीय बाज़ार के लिए तैयार किया गया है। पैचवॉल यूज़र इंटरफेस यूज़र को यूनिवर्सल सर्च जैसे फीचर देता है, वहीं साथ में दिया जाने वाला मी रिमोट सेट-टॉप बॉक्स को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होगा। इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी है। साथ ही 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट इसमें उपलब्ध रहेगा। इसमें 15 इंडिक भाषाएं भी शामिल हैं।

 

Created On :   27 Feb 2018 11:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story