Xiaomi No.1 Mi Fan Sale शुरू, महज 1 रुपये में फोन खरीदने का मौका

Xiaomi No.1 Mi Fan Sale शुरू, महज 1  रुपये में फोन खरीदने का मौका
Xiaomi No.1 Mi Fan Sale शुरू, महज 1 रुपये में फोन खरीदने का मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने नंबर वन मी फैन सेल का आयोजन किया है। क्रिसमस और नया साल आने से पहले कंपनी अपने प्रशंसकों को सौगात देना चाहती है। सेल बुधवार दोपहर 12 बजे शुरू होगी और 21 दिसंबर तक चलेगी। मी डॉट कॉम पर आयोजित होने वाली इस सेल में स्मार्टफोन, पावर बैंक, कवर और एक्सेसरी छूट के साथ उपलब्ध होंगे। इसके अलावा शाओमी के कई लोकप्रिय हैंडसेट सेल के दौरान बेचे जाएंगे। इस दौरान कंपनी हर दिन दोपहर 2 बजे 1 रुपये वाली फ्लैश सेल आयोजित करेगी। कंपनी स्मार्टफोन, वीआर हेडसेट, राउटर और फिटनेस बैंड को 1 रुपये में बेचेगी। ग्राहकों के पास हर दिन सुबह 10 बजे डिस्काउंट कूपन पाने का भी मौका होगा।

Xiaomi No.1 Mi Fan Sale बुधवार से, छूट के अलावा 1 रुपये में भी मिलेंगे स्मार्टफोन



आइए सबसे पहले डिस्काउंट में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। सेल के दौरान, आज  Xiaomi Mi MIX 2 को 32,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी एमआरपी 35,999 रुपये है। वहीं, Xiaomi Mi Max 2 को 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। Xiaomi Redmi 4 बुधवार को 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कौन सा वेरिएंट किस कीमत में उपलब्ध होगा। Xiaomi Redmi Note 4 और Redmi Y1 Lite को भी डिस्काउंट के लिए लिस्ट किया गया है। लेकिन छूट की राशि स्पष्ट नहीं है।  दोपहर 12 बजे शाओमी मी ए1 स्पेशल एडिशन रेड, शाओमी रेडमी 5ए और शाओमी रेडमी वाई1 मी डॉट कॉम पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे।
Image result for Xiaomi No.1 Mi Fan Sale
Xiaomi ने केस और कवर पर 100 रुपये तक की छूट की घोषणा की है। अन्य एक्सेसरी की बात करें तो 20000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई बुधवार को 1,999 रुपये की जगह 1,499 में बिकेगा। वहीं, 10000एमएएच का मी पावर बैंक 2आई 1,199 रुपये की जगह 799 रुपये में उपलब्ध होगा। Mi Band HRX Edition Black को इसी दिन 1,299 रुपये में बेचा जाएगा।

बुधवार और गुरुवार को होने वाली 1 रुपये की फ्लैश सेल के लिए अभी 6 प्रोडक्ट को लिस्ट किया गया है। यह तो तय है कि इनकी संख्या बेहद ही सीमित होगी। ये प्रोडक्ट हैं- शाओमी रेडमी 5ए (2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, गोल्ड कलर वेरिएंट), मी वीआर 2 प्ले डार्क ग्रे, मी राउटर 3सी व्हाइट, रेडमी वाई1 लाइट ( 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, गोल्ड कलर वेरिएंट), मी वाई-फाई रीपीटर 2 व्हाइट, और मी बैंड-एचआरएक्स एडिशन ब्लैक। इसके अलावा अगर ग्राहक मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उनके पास 4,000 रुपये तक सुपरकैश जीतने का मौका होगा। इसके अलावा 3 महीने के लिए हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन मिलेगा और 12 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Created On :   20 Dec 2017 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story