- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi 10 की लॉन्चिंग से पहले...
Redmi 10 की लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन हुई लीक, जानें क्या है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) का अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 10 (रेडमी 10) जल्द लॉन्च होगा। हालांकि इससे पहले ही यह हैंडसेट लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब तक इस फोन के कई सारे लीक स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। यही नहीं फोन के स्पेसिफिकेशन्स को Xiaomi के ऑफिशियल ब्लॉग पर स्पॉट किया गया है। हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।
Redmi 10 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज, 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Oppo A16s हुआ लॉन्च, कम कीमत में ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी
Redmi 10: लीक स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 10 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि पंच-होल डिजाइन के साथ आएगी। यह डिस्पले 2400x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। फोन में AdaptiveSync रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के अलावा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया जाएगा।
Honor Watch GS 3 पीपीजी हार्ट रेट सेंसर के साथ हुई लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   14 Aug 2021 10:49 PM IST