- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- लॉन्च होने से पहले लीक हुईं Xiaomi...
लॉन्च होने से पहले लीक हुईं Xiaomi Redmi 5 Plus की रियल तस्वीरें, फोन में होगा डुअल कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की एप्पल कही जाने वाली कंपनी Xiaomi आज उपभोक्ताओं के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है । इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने अक्टूबर में 1 करोड़ से अधिक फोन बेचे हैं ।इससे पहले सितंबर में भी कंपनी ने भारतीय बाजार में 1 करोड़ फोन की शिपमेंट का रिकॉर्ड बनाया था । वहीं, काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी Redmi Note 5 और Redmi 5 Plus के साथ 3 मॉड्ल्स को पेश कर सकती है । वहीं, अब शाओमी Redmi 5 Plus की कुछ रियल तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं ।
चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी गई है कि Redmi 5 Plus को चीन में 11 नवंबर को सेल्स प्रमोशन के दौरान पेश किया जा सकता है । पहली बार शाओमी फुल-स्क्रीन डिजाइन को बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है । Redmi 5 Plus में 18: 9 आस्पेक्ट रेशियो अल्ट्रा-थिन बेजल के साथ पेश हो सकता है । इसके साथ ही तस्वीरों को देखें तो फोन में कैपेस्टिव होम बटन नहीं होगा ।
फोन का रियर डिजाइन कुछ-कुछ शाओमी के पहले डुअल कैमरा स्मार्टफोन Redmi Pro की तरह लग रहा है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था । फोन में डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकल शेप में होगा । कैमरा के अंदर एलईडी फ्लैश और उसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा । Redmi 5 Plus साइज में थोड़ा बड़ा होगा । इसमें 5.99-इंच (2160 x 1080p) डिसप्ले दिया गया होगा ।
उम्मीद की जा रही है कि शाओमी Redmi 5 Plus स्नैपड्रेगन 625 चिपसेट के साथ आएगा । लेकिन, कुछ अफवाह है कि कंपनी इस फोन को स्नैपड्रेगन 450 के साथ पेश कर सकती है । डिवाइस को दो वर्जन 3GB रैम और 4GB रैम के साथ पेश किया जाएगा । डुअल कैमरा फोन में 12MP+ 5MP कॉम्बिनेशन होगा । फिलहाल इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है । यदि कंपनी इस फोन को भारत में बेचेगी तो शायद इसकी कीमत 15 से 17 हजार रुपये के आसपास होनी चाहिए ।
Created On :   1 Nov 2017 8:16 AM IST