- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 4 कैमरों के साथ भारत में लॉन्च हो...
4 कैमरों के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जानिए कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में हाई क्ववालिटी कैमरे को लेकर विभिन्न कंपनियां आए दिन अपने दमदार फोटोग्राफी और सेल्फी स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। इसी क्रम में चीनी कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना चार कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। भारतीय बाजार के साथ इस स्मार्टफोन को अन्य कई देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है।
मीडिया इनवाइट में ""2 is better than 1"" ""Coming Soon : Flagship camera killer"" लिखा नजर आ रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 4 कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें 2 फ्रंट और 2 रियर कैमरा शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस इनवाइट में ""1_ November"" का जिक्र भी किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन को 1 से 19 नवंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। कितना खास होगा ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...
डिस्प्ले
Redmi Note 6 Pro में 6.18 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है।
कैमरा
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 12 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए भी डुअल कैमरा सेटअप उपयोग किया जाएगा। इसमें 20 और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
रैम/ रोम
Redmi Note 6 Pro में 4 GB और 6 GB रैम का विकल्प मिल सकता है। वहीं इंटरनल मेमोरी 64 GB दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जाएगा।
बैटरी
पावर के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
रंग
इस स्मार्टफोन को चार कलर आॅपशन Black, Red, Blue और Rose Gold के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कीमत
बात करें कीमत की तो Redmi Note 6 Pro के 4 GB रैम वेरिएंट को 14,999 रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं 6 GB रैम वेरिएंट को 16,999 रुपए में पेश किया जा सकता है।
Created On :   22 Oct 2018 5:09 PM IST