- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- डुअल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ...
डुअल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेल्फी के दीवानों के लिए स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्ट फोन Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन में कंपनी ने डुअल फ्रंंट कैमरा दिया है। फोन में 6.26 इंच FHD+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 8.1 ओरियो पर बेस्ड MIUI 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को थाइलैंड में लॉन्च किया गया है। वहीं भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसके 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 थाई भाट (करीब 15,700 रुपए) है। जानकारी के मुताबिक फोन के साथ एक सेल्फी स्टिक या mi वाई-फाई रिपीटर मुफ्त दे रही है। इस फोन को 30 सितंबर तक थाइलैंड में उपलब्ध कराया जाएगा।
डिस्प्ले
इस फोन में 6.26 इंच FHD+ नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट पर दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें प्राइमरी 20 MP और सेकंडरी 2 MP सेंसर शामिल है। कंपनी के अनुसार दोनों कैमरे AI फीचर्स से लैस हैं। इनमें AI पोर्ट्रेट व सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। इनमें प्राइमरी 12 MP व सेकंडरी 5 MP का सेंसर दिया गया है, जो कि ड्यूल पीडी फोकस और ड्यूल-टोन LED फ्लैश के साथ मिलता है।
रैम/ रोम
Xiaomi Redmi Note 6 Pro में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन Android 8.1 ओरियो प्लेटफार्म पर बेस्ड MIUI 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी/ सुरक्षा
यह स्मार्टफोन हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सहित अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर दिया गया है।
बैटरी
Xiaomi Redmi Note 6 Pro में 4000 mAh बैटरी दी गई है।
कलर आॅप्शन
यह फोन तीन कलर आॅप्शन ब्लू, ब्लैक, रोज गोल्ड में लॉन्च किया गया है।
Created On :   28 Sept 2018 1:00 PM IST