Xiaomi का एक्सचेंज ऑफर अब वेबसाइट पर भी, पुराना देकर खरीदें नया स्मार्टफोन

Xiaomi Smartphone Exchange Offer Comes Online via Mi.com.
Xiaomi का एक्सचेंज ऑफर अब वेबसाइट पर भी, पुराना देकर खरीदें नया स्मार्टफोन
Xiaomi का एक्सचेंज ऑफर अब वेबसाइट पर भी, पुराना देकर खरीदें नया स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2017 में शाओमी ने खास एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के तहत यूजर को पुराने हैंडसेट के बदले नया फोन खरीदने की सुविधा दी जाती है। अब कंपनी ने यह प्रोग्राम अपनी आधिकारिक वेबसाइट मी.कॉम पर भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए कैशीफाय से हाथ मिलाकर एक्सचेंज ऑफर को अपने सभी मी होम स्टोर में लागू किया था। गुरुवार को शाओमी ने एक्सचेंज प्रोग्राम का विस्तार करते हुए इसे मी.कॉम पर उपलब्ध करवाने का ऐलान किया। नए ऑफर प्रोग्राम के चलते ऑफर को पुराने फोन के बदले तत्काल एक्सचेंज कूपन मिलेगा, जिसे नया फोन खरीदते वक्त इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

शाओमी का एक्सचेंज ऑफर अब वेबसाइट पर भी, पुराना फोन देकर खरीदें नया स्मार्टफोन


शाओमी के एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको इस पेज पर जाना होगा। जिस स्मार्टफोन को आप एक्सचेंज करना चाहते है, उसे चुनें। शाओमी का कहना है कि वह अपनी ओर से बेहतर वैल्यू तय करेगी और वर्तमान बाज़ार कीमत के हिसाब से आपका पुराना फोन बदल लिया जाएगा। जब आप एक्सचेंज वैल्यू स्वीकार करेंगे तो मी एकाउंट में उसी वैल्यू का कूपन जोड़ दिया जाएगा। जो कूपन यूज़र को दिया जाएगा, उसका इस्तेमाल नए स्मार्टफोन खरीदते वक्त किया जा सकता है। नए हैंडसेट के लिए आप पहले ऑर्डर दें और एक्सचेंज वैल्यू का कूपन चेकआउट के दौरान इस्तेमाल करें। इसके बाद आपको अपना पुराना हैंडसेट देना है और नया शाओमी स्मार्टफोन आपको मुहैया करवा दिया जाएगा।

शाओमी ने जानकारी दी है कि अगर पुराना हैंडसेट ठीक-ठाक काम करता है और कोई टूट-फूट उसमें नहीं हुई है तो उसे एक्सचेंज करवाया जा सकता है। आपको सारे स्क्रीन लॉक डिसेबल करने होंगे। साथ ही जिस फोन को आप एक्सचेंज कर रहे हैं, उसका ज़िक्र शाओमी की सूची में होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त यूज़र एक बार में एक ही डिवाइस को एक्सचेंज करवा पाएंगे। दिलचस्पी दिखाने वाले यूज़र ध्यान दें कि एक्सचेंज कूपनी की वैधता 14 दिन होगी। साथ ही इस कूपन से सिर्फ स्मार्टफोन ही खरीदा जाना संभव है। आप इससे एक्सेसरीज़ आदि नहीं खरीद पाएंगे।

Created On :   17 March 2018 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story