Xiaomi की 3rd Anniversary Sale, सिर्फ एक रुपए में मिलेंगी कई चीजें

Xiaomis 3rd Anniversary Sale, starting today, will get many things in just one rupee
Xiaomi की 3rd Anniversary Sale, सिर्फ एक रुपए में मिलेंगी कई चीजें
Xiaomi की 3rd Anniversary Sale, सिर्फ एक रुपए में मिलेंगी कई चीजें

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की तीसरी एनिवर्सिरी सेल 20 जुलाई से शुरू गई है, ये सेल 21 जुलाई तक रहेगी। इस सेल में कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए 1 रुपए वाली फ्लैश सेल भी लगाई गई है, जिसमें कंपनी की तरफ से कई डिवाइस 1 रुपए में दिए जाएंगे। इस सेल में मंगलवार को लॉन्च हुए Mi Max-2 को भी खरीदा जा सकता है। हालांकि इसकी बिक्री सिर्फ स्टॉक बचने तक ही की जाएगी। इस सेल का आयोजन दोनों दिन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक की जा सकती है।

क्या मिलेगा इस सेल में ?

कंपनी की तरफ से तीसरी एनिवर्सिरी सेल में Mi Max-2, रेडमी-4, रेडमी नोट-4 और रेडमी-4A भी मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी के पॉवरबैंक, ईयरफोन्स, सेल्फी स्टिक, वाई-फाई राउटर भी आप खरीद सकते हैं, और कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

आपको क्या फायदा होगा ?

इस सेल से हर खरीदारी पर आपको Goibibo की तरफ से डॉमेस्टिक होटल्स की बुकिंग पर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5% तक कैशबैक भी मिलेगा। लेकिन 8 हजार से ज्यादा के प्रोडक्ट्स पर सिर्फ 500 रुपए का ही कैशबैक मिलेगा।

Created On :   20 July 2017 12:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story