- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Xiaomi's first smartwatch will be launched today, know possible features
दैनिक भास्कर हिंदी: Xiaomi की पहली स्मार्टवॉच आज लॉन्च होगी, जानें संभावित फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi आज अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है। इसकी चर्चा लंबे समय से की जा रही है और कई लीक फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में Mi Watch को टीज किया गया था। कंपनी ने इस वॉच की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की थीं। तस्वीरों में Xiaomi की स्मार्टवॉच का लुक Apple Watch से मिलता जुलता दिखाई देता है।
Apple Watch की तरह ही Xiaomi Smart Watch में रोटेटिंग बटन दिया गया है जिससे स्क्रॉल करने के लिए यूज किया जा सकता है। इस स्कवॉयर शेप्ड स्मार्ट वॉच है। इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 3D कर्व्ड ग्लास दिया गया है।
कुछ ऐसी होगी वॉच
आपको बता दें कि कंपनी ने इस वॉच को अपने सब-ब्रांड एमआईजिया (MIJIA) के साथ मिलकर तैयार किया है। टीजर के अनुसार, यह स्मार्टवॉच क्विक रिलीज मेकेनिज्म के साथ लॉन्च की जाएगी। स्मार्टवॉच ब्लैक, ग्रे, व्हाइट और नेवी ब्लू कलर के स्ट्रैप के साथ आएगी, यह स्ट्रैप fluoro रबर से बने होंगे, जो एंटी-एलर्जिक मेटीरियल होता है और यह एंटी-स्वेट भी होता है।
Xiaomi की स्मार्टवॉच Qualcomm के Snapdragon वीयर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार यह वॉच Snapdragon 3100 वीयर प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह Google के Wear OS पर काम करेगी या नहीं,
ई सिम का सपोर्ट
Xiaomi Mi Smart Watch को सेल्यूलर वर्जन में भी लॉन्च किया जाएगा जिससे कॉलिंग की जा सकेगी। इसमें वाईफाई की कनेक्टिविटी भी होगी और इसे इंडिपेंडेट भी इंटरनेट चलाया जा सकेगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार इस वॉच में यूजर्स को ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा, जिससे इंटरनेट को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl