- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- इस साल लॉन्च हुए ये शानदार...
इस साल लॉन्च हुए ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत 15000 से भी कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई सारे इनोवेशन हुए। वहीं दुनियाभर की कंपनियों ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट को लॉन्च किया। बात करें, रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके, स्मार्टफोन की तो दिग्गज कंपनियों ने एक से बढ़कर एक हैंडसेट को इस साल बाजार में उतारा है। फिलहाल, हम बात कर रहे हैं मिडरेंज स्मार्टफोन की जिनकी कीमत 15 हजार रुपए से भी कम है। इनमें विवो से लेकर रियलमी और वनप्लस तक के स्मार्टफोन शामिल हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में...
OnePlus Nord N20 SE
OnePlus Nord N20 SE फोन में 6.56 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले मिलती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा दिया गया है। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपए में लिस्ट है।
Samsung Galaxy F23
Samsung Galaxy F23 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर मिलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है।
Vivo T1 44W
Vivo T1 44W में 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 4GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 128GB की स्टोरेज मिलती है, जबकि पावर बैकअप के लिए फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की कीमत 14,499 रुपए है।
Realme 9i 5G
Realme 9i 5G इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच के डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा और परफोर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही पावर के लिए 5000mAh बैटरी मिलती है। बात करें कीमत की तो इस फोन को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo 50
Realme Narzo 50 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की होल-पंच फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 11GB तक डायनमिक रैम के साथ MediaTek Helio G96 गेमिंग प्रोसेसर मिलता है। वहीं 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। फोन की कीत 12,999 रुपए है।
Created On :   25 Dec 2022 3:39 PM IST