- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- नया स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान,...
नया स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो यहां देखें इस हफ्ते के लेटेस्ट लॉन्च

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल स्मार्टफोन रखना हमारी मजबूरी भी बन गई है और हमारी आदत भी। लेकिन ये स्मार्टफोन के साथ एक प्रॉब्लम है कि इनकी टेक्नोलॉजी में रोज कुछ न कुछ बदलाव होते हैं। आज हम कोई स्मार्टफोन खरीदेंगे, तो कल दूसरा स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हो जाएगा। अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना कौन नहीं चाहता। इसलिए आज हम आपको कुछ उन्हीं स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी हफ्ते इंडिया में लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स की खास बात ये हैं कि इनमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
1. Lenovo K8 (10,499 रुपए) :
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। इसमें 2.3GHz Octa-Core Processor रहेगा। इसकी रैम 3Gb की है और इंटरनल स्टोरेज 32Gb का है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसके कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो LED Flash के साथ आता है। Lenovo K8 में एंड्रायड 7.1.1 दिया गया है। इसकी बैटरी 4000mAh पॉवर की है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि ये 32 घंटे का टॉकटाइम और 19 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए इसके रियर में फिंगर प्रिंट स्कैनर है। Lenovo K8 dual sim को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, Wifi, Bluetooth, USB OTG जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन कई और बेहतरीन फीचर से लैस है।
2. Oppo F3 Diwali Limited Edition (18,990 रुपए) :
Oppo F3 में 5.5 इंच का फुल HD IPS TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 1.5 GHz Octa-Core Processor है। इसकी रैम 4Gb की है और इंटरनल स्टोरेज 64Gb का है। जिसे जरुरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 पर रन करता है। वहीं इसके कैमरे की बात की जाए तो इसका Dual Front Camera इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसके फ्रंट में 16+8 मेगापिक्सल के साथ dual camera दिया गया है। जबकि फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा इसकी बैटरी 3200mAh की है। ये स्मार्टफोन dual sim को सपोर्ट करता है।
3. Nokia-8 (36,999 रुपए) :
इस Smartphone की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है तो पहले इसके कैमरे की ही बात कर लेते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का Dual Rear Camera और 13+13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। इस फोन में 5.3 इंच के डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये फोन हीट मैनेजमेंट टेकनीक से लैस है और ये ज्यादा गर्म नहीं होगा। इसके साथ ही इसमें 3090mAh की बैटरी है। पहले माना जा रहा था कि ये फोन Android "O" पर चलेगा लेकिन ऐसा नहीं है। ये फोन Android 7.1.1 पर ही रन करेगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि सबसे पहले Android "O" Nokia-8 में ही आएगा।
4. Sony Xperia XZ1 (44,999 रुपए) :
Sony के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का HDR डिस्प्ल दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon-835 प्रोसेसर है और इसकी रैम 4Gb की है। जबकि इसमें 64Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256Gb तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Sony Xperia XZ1 के कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 19 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा इसके होम बटन में ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसको पॉवर देने के लिए इसमें 2700mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, Wifi, USB OTG, USB type-C जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Created On :   30 Sept 2017 2:51 PM IST