- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- इस स्मार्टफोन में है ऐसे फीचर जानकर...
इस स्मार्टफोन में है ऐसे फीचर जानकर हो जाऐंगे हैरान

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. ZTE के नूबिया ने अपना लेटेस्ट प्रमियम स्मार्टफोन नूबिया Z17 को बीजिंग के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है, 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन की एक और सबसे खास बात इसमें क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी है, जो क्वालकॉम ने हाल ही में लॉन्च किया है. बता दें कि ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से फोन 25 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा.
साथ ही इसमें 5.5-इंच का फुल HD डिसप्ले दिया गया है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगा. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 GPU दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें LED फ्लैश सपोर्ट के साथ डुअल कैमरा सेटअप है, 23 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल करते हैं और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.वॉटर रेज़िस्टेंट ये स्मार्टफोन डॉलबी एटमॉस(Dolby Atmos) स्पोर्ट करता है, जिसमें IR ब्लास्टर भी मौजूद है. इस फोन को 5 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें औरोरा ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, ऑब्सीडियन ब्लैक, सोलर गोल्ड और फ्लेम रेड कलर में मौजूद है. नूबिया Z17 दूसरा ऐसा चीनी स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 835Soc मौजूद है, इससें पहले शियोमी Mi6 ने इसका यूज़ किया था.कंपनी ने 6GB +64GB की कीमत CNY 2,799 (लगभग 26,400 रु) रखी है और 8GB रैम के साथ 128GB CNY3,999 (लगभग 32,000 रु) रखी है.
Created On :   5 Jun 2017 4:03 PM IST