- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 15 की कई अहम जानकारी हुई...
आगामी हैंडसेट: OnePlus 15 की कई अहम जानकारी हुई लीक, तीन रंगों में हो सकता है लॉन्च

- एक टिपस्टर ने X पर पोस्ट के जरिए डिजाइन रेंडर लीक किए
- हैंडसेट के संभावित रैम और स्टोरेज ऑप्शन की भी जानकारी दी है
- ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम डिवाइस बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) इन दिनों अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। हाल ही में इससे जुड़ी कई अहम जानकारी ऑनलाइन लीक हुई हैं। इनमें हैंडसेट की तस्वीरें, डिजाइन और कलर ऑप्शन के अलावा प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शामिल हैं। आगामी स्मार्टफोन का नाम वनप्लस 15 (OnePlus 15) बताया जा रहा है। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इस हैंडसेट की जानकारी लीक हुई हैं, इससे पहले भी OnePlus 15 की कई लीक डिटेल सामने आई हैं।
OnePlus 15 का डिजाइन और कलर ऑप्शन
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने X पर एक पोस्ट के जरिए आगामी OnePlus 15 का डिजाइन रेंडर लीक किया है, साथ ही इसके संभावित रैम और स्टोरेज ऑप्शन की भी जानकारी दी है। तस्वीर से पता चलता है कि हैंडसेट गोल किनारों वाले चौकोर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। यह एक पुरानी रिपोर्ट के अनुरूप है, जिसमें सुझाव दिया गया था कि कंपनी वनप्लस 13 और पिछले मॉडलों में देखे गए अपने गोलाकार कैमरा आइलैंड डिजाइन को छोड़ सकती है।
OnePlus 15 के ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। यह हैंडसेट 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसका एक और टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट भी होगा, जिसमें 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है।
गीकबेंच पर आया था नजर
इससे पहले OnePlus 15 को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 (या स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5) चिपसेट के साथ देखा गया था। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 15 में 165Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फ्लैट LTPO डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1.5K रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी।
इसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh या उससे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी आगामी हैंडसेट को लेकर सामने नहीं आई है।
Created On :   1 Sept 2025 5:14 PM IST















