नया स्मार्टफोन: OnePlus Nord CE 4 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC और 5,500mAh बैटरी के साथ कई जबरदस्त फीचर्स

OnePlus Nord CE 4 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC और 5,500mAh बैटरी के साथ कई जबरदस्त फीचर्स
  • डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलरवेज कलर में उपलब्ध
  • OnePlus Nord CE 4 की शुरुआती कीमत 24,999 रु है
  • इस स्मार्टफोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने आखिरकार भारत में अपना नया हैंडसेट नॉर्ड CE 4 (Nord CE 4) लॉन्च कर दिया है। नॉर्ड सीरीज का यह स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था और यह बीते साल लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 3 का सक्सेसर है। नए नॉर्ड CE 4 में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus Nord CE 4 को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलरवेज कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे IST से वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

OnePlus Nord CE 4 की कीमत

भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 4 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज के साथ टॉप वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है।

OnePlus Nord CE 4 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,412 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाली इस स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 93.40 प्रतिशत है और यह HDR10+ का सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और दूसरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT600 सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 एंड्रॉइड 14 पर ऑक्सीजनओएस 14 के साथ चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में गेमिंग के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल है। इसमें 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने 15 मिनट की चार्जिंग में एक दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया है। जबकि 1 से 100 प्रतिशत बैटरी केवल 29 मिनट में चार्ज हो जाएगी।

Created On :   2 April 2024 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story