- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco M7 Plus भारत में इसी महीने...
आगामी हैंडसेट: Poco M7 Plus भारत में इसी महीने होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले

- पोको ने अपने नए हैंडसेट को लेकर टीजर जारी किया
- पोको M7 प्लस में 6.9-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है
- फोन में 7000mAh बैटरी मिलने की पुष्टि हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको (Poco) जल्द ही अपने नए हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नए स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज किया है। वहीं अब पोको ने इस बात का खुलासा किया है आगामी फोन एक सिलिकॉन-कार्बन बैटरी पैक करेगा और एक स्लिम फॉर्म फैक्टर को स्पोर्ट करेगा। कंपनी ने फोन की बैटरी क्षमता का भी खुलासा किया है।
हालांकि, कंपनी ने फोन के नाम की पुष्टि नहीं की है। लेकिन पिछले लीक से संकेत मिलता है कि कंपनी पोको एम7 प्लस (Poco M7 Plus) को बाजार में उतार सकती है। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Poco M7 Plus का लैंडिंग पेज तैयार
कंपनी की ओर से हाल ही में हैंडसेट के लिए ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और आधिकारिक कंपनी की वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज बनाया गया है। पेज से मिली जानकारी के अनुसार, Poco का नया स्मार्टफोन 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी पैक करेगा, जिससे कंपनी स्लिम फोन के अंदर हाई कैपेसिटी वाली बैटरी फिट कर सकेगी।
Poco M7 Plus के संभावित फीचर्स
आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि कंपनी ने अपने आगामी हैंडसेट को टीज किया है। लेकिन अब तक इसके नाम से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, एक लीक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था कि, कंपनी Poco M7 Plus को जल्द लॉन्च करेगी।
आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन सामने आए हैं। लीक के अनुसार, फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं इसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर भी मिल सकता है।
फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6S जनरल 3 चिप के साथ लाया जा सकता है। वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हा सकती है।
Created On :   6 Aug 2025 3:19 PM IST















