आगामी ईयरबड्स: Realme Buds Wireless 5 Lite भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ प्रमुख स्पेसिफिकिशन का खुलासा किया

Realme Buds Wireless 5 Lite भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ प्रमुख स्पेसिफिकिशन का खुलासा किया
  • धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग मिलेगी
  • 23 जून को लॉन्च होगा रियलमी का नया ईयरबड्स
  • इसमें 12.4 मिमी डायनेमिक बास ड्राइवर मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) भारत में इस महीने अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च करने वाली है। इसका नाम बड्स वायरलेस 5 लाइट (Buds Wireless 5 Lite) है। कंपनी ने हाल ही में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया है। इसी के साथ कंपनी ने आगामी ईयरबड्स की उपलब्धता डिटेल और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। कंपनी का दावा है कि, बड्स वायरलेस 5 लाइट एक चार्ज पर 35 घंटे तक कुल प्लेबैक प्रदान करता है। यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP55 रेटिंग के साथ आएगा। आइए इससे जुड़ी अन्य डिटेल जानते हैं...

Realme Buds Wireless 5 Lite कब होगा लॉन्च?

ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर एक प्रमोशनल बैनर के अनुसार, रियलमी बड्स वायरलेस 5 लाइट भारत में 23 जून को लॉन्च किया जाएगा। पेज से आगामी ईयरबड्स के कलर ऑप्शन की जानकारी भी मिलती है। इसे साइबर ऑरेंज, मिस्ट ब्लू और जीरो ब्लैक में पेश किया जाएगा।

Realme Buds Wireless 5 Lite के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

बड्स वायरलेस 5 लाइट में 12.4 मिमी डायनेमिक बास ड्राइवर का उपयोग किया जाएगा, जो बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करेंगे। इसमें एसबीसी और एएसी ऑडियो कोडेक का सपोर्ट मिलेगा। ईयरबड्स एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (एनसी) और कॉल नॉइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। आगामी बड्स में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी मिलेगी।

Realme ने पुष्टि की है कि, बड्स वायरलेस 5 लाइट 45ms तक के ​डेडिकेटेड लो-लेटेंसी गेमिंग मोड का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें फिजिकल बजन, मैग्नेट ईयरबड्स और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट भी मिलेगा। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP55 रेटिंग मिलेगी।

इसे दो घंटे और 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकेगा। सिंगल चार्ज पर बड्स वायरलेस 5 लाइट ईयरबड्स 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर 35 घंटे के नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करेगा। साथ ही 10 मिनट के क्विक चार्ज पर चार घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा।

Created On :   18 Jun 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story