न्यू हैंडसेट: Trump Mobile T1 की हुई घोषणा, इसमें है 6.8 इंच डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी

Trump Mobile T1 की हुई घोषणा, इसमें है 6.8 इंच डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी
  • इसमें 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी
  • पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी
  • 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पर‍िवार ने मोबाइल बिजनेस में उतरने के साथ ही अपना नया स्मार्टफोन टी1 (T1) की घोषणा कर दी है। यह गोल्ड कलर का स्मार्टफोन होगा और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन का दावा है कि, यह फोन अमेरिका में बनाया जाएगा और इसे सितंबर में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने ऑनलाइन प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।

ट्रम्प मोबाइल वेबसाइट ने T1 फोन (मॉडल - 8002) को $499 (लगभग 42,000 रुपए) की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया है। वहीं प्री-ऑर्डर के लिए 100 डॉलर की राशि जमा करनी होगी। इसके अलावा राष्‍ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप ने 'द 47 प्‍लान' के साथ मोबाइल सर्विस को भी पेश किया है। कितना खास होगा ये फोन? आइए जानते हैं...

T1 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और रियर पर ट्रिपल कैमरा ऐरे के साथ दिखाया गया है। लिस्टिंग से इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है, जिसके अनुसार इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और दो 2-मेगापिक्सल सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की बात कही गई है।

यह Android 15 पर चलने का दावा किया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 20W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगह। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और यह AI-आधारित फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट भी मिलेगा।

Created On :   18 Jun 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story