डिस्काउंट ऑफर: Realme का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन हुआ सस्ता, इस कीमत में है उपलब्ध

Realme का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन हुआ सस्ता, इस कीमत में है उपलब्ध
  • 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था
  • अमेजन पर 8,999 रुपए में लिस्ट किया गया
  • 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन नार्जो 70 प्रो 5जी (Narzo 70 Pro 5G) लाने की तैयारी में है। इस फोन को जेस्चर फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग से पहले नार्जो सीरीज का एक हैंडसेट कम कीमत में उपलब्ध हो गया है। यदि आप एक सस्ती कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दरअसल, हाल ही में ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर रियलमी नार्जो एन 55 (Realme Narzo N55) को 8,999 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। Realme का यह फोन 4GB+64GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें प्राइम ब्लू कलर और प्राइम ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और डिस्काउंट ऑफर के बारे में...

कीमत और ऑफर

बता दें कि, इस फोन को 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस तरह से देखा जाए तो अमेजन पर यह फोन 2000 रुपए सस्ती कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2400x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्स का प्राइमर सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल जाता है।

यह फोन Realme UI 4.0 पर बेस्ड Android 13 ओएस पर काम करता है। इसमें 6GB तक रैम के साथ Mediatek Helio G88 चिपसेट मिलता है। इसको Mali-G52 MC2 ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है। इसमें इसमें 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है।

Created On :   9 March 2024 5:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story