न्यू हैंडसेट: Realme P4 Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिप और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme P4 Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिप और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारत में इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है 6.8 इंच की FHD+ AMOLED 4D कर्व+ डिस्प्ले है फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी नई हैंडसेट सीरीज पी4 5जी (P4 5G) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में प्रो मॉडल खास है, जिसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का OV50D सेंसर दिया गया है। Realme P4 Pro 5G में AI-डेडिकेटेड 50-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा और 7,000mAh की बैटरी मिलती है। इसे बर्च वुड, डार्क ओक वुड और मिडनाइट आइवी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme P4 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है, जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है। फोन की बिक्री 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से Realme India वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Realme P4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED 4D कर्व+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 4,320Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का OV50D सेंसर है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

यह एंड्रॉइड 15-आधारित Realme UI 6 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसमें AI-डेडिकेटेड हाइपर विजन चिपसेट है। हैंडसेट में टेंप्रेचर मैनेजमेंट के लिए 7,000 sqmm एयरफ्लो VC कूलिंग सिस्टम है।

यह AI लैंडस्केप, AI स्नैप मोड, AI पार्टी मोड और AI टेक्स्ट स्कैनर सहित कई AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि फोन को हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 और IP66 रेटिंग मिली है।

Created On :   20 Aug 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story