- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Buds Core भारत में...
न्यू ईयरबड्स: Samsung Galaxy Buds Core भारत में गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 4999 रुपए

- इनमें नॉइज कैंसलेशन (ANC) और नॉइज कॉल रिडक्शन फीचर है
- ईयरबड्स सेगमेंट की सबसे अच्छी कॉल क्वालिटी प्रदान करते हैं
- पावरफुल बास के साथ डीप साउंड के लिए डायनेमिक ड्राइवर्स हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) गैलेक्सी बड्स कोर (Galaxy Buds Core) को लॉन्च कर दिया है। इनमें नॉइज कैंसलेशन (ANC) और नॉइज कॉल रिडक्शन फीचर का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि, ईयरबड्स सेगमेंट की सबसे अच्छी कॉल क्वालिटी प्रदान करते हैं। इनमें डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि पावरफुल बास के साथ डीप साउंड देते हैं।
गैलेक्सी बड्स कोर ईयरबड्स को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये 27 जून से सैमसंग इंडिया वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy Buds Core की कीमत और ऑफर
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि, इन ईयरबड्स को 4,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। ग्राहक 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI पर ईयबड्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा गैलेक्सी A26, गैलेक्सी A36 या गैलेक्सी A56 के साथ ईयरबड्स खरीदने वाले खरीदारों को 1,000 रुपए की फ्लैट छूट मिलेगी।
Samsung Galaxy Buds Core की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी बड्स कोर में डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि पावरफुल बास के साथ डीप साउंड देते हैं। ईयरबड्स ANC के साथ-साथ कॉल नॉइज रिडक्शन फीचर को सपोर्ट करते हैं। प्रत्येक ईयरबड तीन-माइक सिस्टम से लैस है। कंपनी का कहना है कि, ये सेगमेंट की सबसे अच्छी कॉल क्वालिटी प्रदान करते हैं।
गैलेक्सी कोर बड्स गैलेक्सी AI के इंटरप्रेटर फीचर को सपोर्ट करते हैं, जो रियल-टाइम, टू-वे फेस-टू-फेस ट्रांसलेशन को सक्षम बनाता है। ऐसे में जब कोई व्यक्ति अपनी मूल भाषा में बोलता है, तो ईयरबड्स उस कैप्चर करते हैं और तुरंत ही यूजर को ट्रांसलेट वर्जन देते हैं। वहीं जब आप अपनी भाषा में जवाब देते हैं तो उसे भी सिस्टम रियल टाइम में ट्रांसलेट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी बड्स कोर म्यूजिक प्लेबैक और अन्य एक्शन के लिए टच कंट्रोल भी देते हैं। वे मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और ऑटो स्विच फीचर को सपोर्ट करते हैं। वे सैमसंग फाइंड ऐप के साथ भी कंपेटटेबल हैं।
इनमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का वादा है कि, ये चार्जिंग केस के साथ ANC के बिना 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। वहीं एक बार चार्ज करने पर ANC के साथ 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। वे ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी देते हैं साथ ही इनमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग हैं।
Created On : 27 Jun 2025 8:20 AM