- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Tab S11 Series लॉन्च...
आगामी टैबलेट: Samsung Galaxy Tab S11 Series लॉन्च से पहले रिटेल वेबसाइट्स पर हुई लिस्ट, कीमत का हुआ खुलासा

- गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च हो सकती है सीरीज
- पोलैंड में एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है
- आगामी टैब लाइनअप की कीमत का खुलासा हुआ है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना नया टैबलेट गैलेक्सी टैब S11 सीरीज (Galaxy Tab S11 Series) को लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि, कंपनी अपने नए टैबलेट को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है, जिसकी पुष्टि सितंबर की शुरुआत में होने की है।
हाल ही में इसे पोलैंड में एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे आगामी लाइनअप की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। इस सीरीज के तहत गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा (Galaxy Tab S11 Ultra) को भी पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...
Samsung Galaxy Tab S11 Series की संभावित कीमत और उपलब्धता
GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 को पोलैंड में एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है, जिसके 256GB स्टोरेज वाले बेस वाई-फाई वेरिएंट की कीमत PLN 4,099 (लगभग 99,000 रुपए) है। वहीं, 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई+ सेल्युलर (5G) मॉडल की कीमत PLN 4,399 (करीब 1,06,000 रुपए) से शुरू हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी दोनों वेरिएंट को 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ भी पेश करेगी।
दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा को देश में एक अन्य ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अल्ट्रा मॉडल की कीमत वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए PLN 6,299 (करीब 1,52,000 रुपए) से शुरू होगी। जबकि, 5G कनेक्टिविटी वाले 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 256GB स्टोरेज वाले वाई-फाई-ओनली मॉडल के बराबर ही होगी। टैबलेट सिल्वर रंग में उपलब्ध हो सकता है।
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में हो सकते हैं लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 और गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा दोनों के आगामी गैलेक्सी इवेंट के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि लॉन्च इवेंट 4 सितंबर को होगा। इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी इस इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी S25 FE भी पेश कर सकती है।
Created On :   30 Aug 2025 6:31 PM IST















