- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Watch 5 हार्ट रेट मॉनिटरिंग और...
न्यू वीवो वॉच: Vivo Watch 5 हार्ट रेट मॉनिटरिंग और 22 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

- स्मार्टवॉच 1.43 इंच की गोल AMOLED स्क्रीन के साथ आती है
- इसमें कई AI-सपोर्ट फीचर्स हैं और BlueOS 2.0 पर चलती है
- 30 सेकंड के ब्लड प्रेशर रिस्क असेसमेंट फीचर सपोर्ट करती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपनी नई वॉच को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम वीवो वॉच 5 (Vivo Watch 5) है। यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप साइकल ट्रैकिंग सहित कई हेल्थ और वेलनेस फीचर्स से लैस है। यह BlueOS 2.0 पर चलता है और 100 से अधिक प्रीसेट वर्कआउट मोड के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
बात करें कीमत की तो, चीन में Vivo Watch 5 की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप ऑप्शन के लिए CNY 799 (लगभग 9,300 रुपए) से शुरू होती है। इसे मूनलाइट व्हाइट और नाइट ब्लैक (चीनी से अनुवादित) शेड्स में पेश किया गया है। जबकि लेदर वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 11,600 रुपए) है।
Vivo Watch 5 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 466x466 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। वॉच में एक क्राउन और एक फंक्शन बटन है। यह 100 से अधिक प्रीसेट वर्कआउट मोड के साथ आती है।
यह BlueOS 2.0 पर काम करती है। इस वॉच में घड़ी में AI-सपोर्ट एथलेटिक ट्रेनर फीचर है, जो यूजर्स को आसन सजेशन और फैट-बर्निंग जैसे स्पेशल रनिंग गाइडेंस प्रदान करती है। इसके अलावा वॉच हेल्थ फीचर जैसे हार्ट रेट, ऑक्सीजन सैचुरेशन, स्लीप और टेंशन मॉनिटरिंग फीचर्स से लैस है।
स्मार्ट वियरेबल 30-सेकंड के ब्लड प्रेशर रिस्क असेसमेंट फीचर्स का सपोर्ट करती है। यह मासिक धर्म चक्र को ट्रैक करने में मदद करती है। वीवो वॉच 5 में 505mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 22 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। भारी इस्तेमाल के साथ, यह 11 दिनों तक चलने का दावा करती है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, Beidou और भुगतान के लिए NFC शामिल हैं। यह कॉल के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोनन से लैस है और इसकी 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है।
Created On :   22 April 2025 2:42 PM IST