फ्लैगशिप टैबलेट: शाओमी पेड 6एस प्रो में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स

शाओमी पेड 6एस प्रो में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स
  • कंपनी ने प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल शेयर की है
  • इस लाइनअप में कंपनी 3 मॉडल बाजार में उतारेगी
  • हाइपरओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी शाओमी जल्द अपना फ्लैगशिप टैबलेट पैड 6एस प्रो (Pad 6S Pro) को लॉन्च करने वाली है। अब तक इससे जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। जिसके अनुसार, Pad 6S Pro को 22 फरवरी को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ चीनी मार्केट में उतारा जाएगा। भारत में यह टैबलेट कब तक लॉन्च होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कितना खास होगा ये टैबलेट

शाओमी पैड 6एस प्रो को लेकर कंपनी ने प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल शेयर की है। यह अन्य मॉडलों के समान डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगा। इस लाइनअप में कंपनी 3 मॉडल बाजार में उतारेगी। इनमें Xiaomi Pad 6, Xiaomi Pad 6 Pro और Xiaomi Pad 6 Max शामिल हैं।

एक वीबो पोस्ट में, Xiaomi ने घोषणा की कि Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में 22 फरवरी को शाम 7 बजे स्थानीय समय (4:30 बजे IST) पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होगा और Xiaomi के नए हाइपरओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करेगा। Xiaomi द्वारा साझा की गई तस्वीरों में टैबलेट को मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस को सपोर्ट करते हुए दिखाया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि, शाओमी पैड 6एस प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 12.4 इंच का एलसीडी पैनल मिलेगा, जो कि 3K रेजोल्यूशन प्रदान करेगा। इस डिस्प्ले का अनुपात 3:2 होगा। इस टैबलेट में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।

लीक स्पेसि​फिकेशन

आपको बता दें, कि इससे पहले सामने आई एक लीक रिपोर्ट में बताया गया था कि, Xiaomi Pad 6S Pro में 24GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी। वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 10,000mAh की बैटरी मिलेगी। पैड 6 प्रो लैपटॉप में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 11-इंच की LCD स्क्रीन मिलेगी, जो कि 2.8K (1,800 x 2,880 पिक्सल) रेजॉल्यूशन देगी। इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,600mAh की बैटरी भी दी जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपए) हो सकती है।

Created On :   19 Feb 2024 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story