कर्नाटक में कोरोनावायरस के 10 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 858 हुई
बेंगलुरू, 11 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में पिछले 19 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 858 हो गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को कहा, राज्य में अब तक कोरोनावायरस के 858 मामले सामने आए है। इनमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस वायरस से अब तक 422 मरीजों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में 10 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
नए मामलों में, दावणगेरे में 3, बगलकोट और बीदर में 2-2 और हवेरी के कलबुर्गी, शिगावी और विजयपुरा में 1-1 मामले सामने आए हैं।
कोरोनावायरस डैशबोर्ड सूचना पोर्टल के अनुसार, राज्य में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों में दावणगेरे में 65, बगलकोट में 39, बीदर में 13, कलबुर्गी में 22, हावेरी में 3 और विजयपुर में 14 मामले हैं।
Created On :   11 May 2020 4:30 PM IST